Hindi Divas Celebration on 14 September 2021

हिंदी दिवस समारोह

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। भारतीय संविधान ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा की मान्यता प्रदान की थी। 14 सितंबर 2021 को संकल्प विद्यालय में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में अतिथि के रूप में डॉ० भवानी शंकर मिश्र जी को आमंत्रित किया गया था। आप ब्रह्मपुर शहर   गंजाम जिले के  “हिंदी प्रचार  – प्रसार समिति  ” के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के समय भक्त जनों को भगवान की महिमा को जन  – जन तक पहुंचाने का पावन श्रेय भी इन्हीं को जाता है।

सम्माननीय गुरुजनों की अध्यक्षता में   दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  इसके उपरांत  विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय प्रदिप्त किशोर पाणीग्राही जी   मंच को संबोधित करके अपने अमूल्य विचारों से  विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति रुचि जगाने की कोशिश किए।  विद्यालय की हिंदी अध्यापिका शमशाद बेगम  जी के द्वारा  ‘विश्व स्तर पर हिंदी की पहचान ‘ एवं  ‘रोजगार में हिंदी विषय का चयन ‘विषय पर अमूल्य विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति रुचि एवं श्रद्धा उत्पन्न करने की कोशिश की गई। अतिथि महोदय अपने भाषण में  विद्यार्थियों  को जीवन में हिंदी का महत्व एवं हिंदी  के स्तर को  ऊंचा उठाने पर बल दिए थे।  इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक महोदय श्रीमान  सार्थक अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा कर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने की कोशिश किए थे।विद्यालय की हिंदी अध्यापिका  के. कंचनमाला जी  की निगरानी में कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में विद्यालय के हिंदी अध्यापक के. चिरंजिवी आचारी महोदय जी के द्वारा धन्यवाद अर्पण किया गया  । इस प्रकार विद्यालय के सभी कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

हिंदी पखवाड़ा के दौरान १ सितंबर से १४ सितंबर तकसंकल्प विद्यालय में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा कविता पाठोत्सव, तर्क-वितर्क, निबंध एवं राइम्स कौशलों का आयोजन किया गया ।